24/04/2024
गुणवत्ता नियंत्रण

विषय : सीमेंट नमूनों की तैयारी के बारें में निर्देश
सीमेंट नमूनों की तैयारी के लिय निम्न कदम उठाए जाने है :-

इकाई के विभागाध्यक्ष उत्पादन, विभागाध्यक्ष विपणन तथा गुणवत्ता आश्वाशन कार्यपालक द्वारा संयूक्त रूप से नमूनाकृत सीमेंट नमूने जिन्हें 10 किग्रा0 प्रत्येक के 6 भागों में विभाजित किया जाता है, उसके 5 भागों को, जो विधिवत मुहरबंद हों तथा उस पर सभी तीनों कार्यपालकों के हस्ताक्षर हों, मुख्यालय गुणवत्ता आश्वाशन विभाग को भेजने होते है |यह कार्य प्रत्येक माह की 10वी तारीख तक करना होता है | नमूने के छठवे भाग को स्थानीय परीक्षण हेतु संयंत्रण में रखा जाता है |

नमूने केवल सीमेंट से निकाले जाने है |

किसी भी मार्गस्थ क्षती से बचने हेतु नमूने उपयूक्त रूप से बंद किये जाने है |

नमूने की उत्पति की गोपनीयता बनाए रखने के लिये नमूने के भीतर तथा टिन के भीतर नमूने से सम्बंधित कोई भी ब्यौरा नहीं रखा जाना है |

नमूने ब्यौरे इस प्रकार संलग्न करने चाहिए कि वे मुहरबंद एवं बंद नमूनों से आसानी से अलग किये जा सकें तथा पारगमन के दौरान अलग न हो |

इस टिन डिब्बा आदि में पैकिंग सामग्री के बतौर कोई सूखी घास आदि न रखे ताकि पारगमन के दौरान पालीथीन बैगों के फटने पर नमूने की शुद्धता बनी रहें |

नमूने (भौतिकीय तथा रासायनिक) निकले जाने के 10 दिनों के भीतर सीमेंट नमूनों (6 वे भाग) के स्थानीय प्रयोगशाला परीक्षण परिणामों को मुख्यालय भेजा जाए | 28 दिनों के मजबूती परिणाम पूरा होने पर भेजे जाएं |

उत्पादन विभाग डिस्पैच की गई सीमेंट किए परीक्षण प्रमाण पत्र को हर सप्ताह ग्राहक संतुष्टि के लिये आउटलेट्स को अग्रेषित करने हेतु विपणन विभाग को भेजेगा |

सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उत्पादों की जानकारी | गुणवत्ता नियंत्रण के लिये उठाए गए कदम | संयंत्र स्तर पर गुणवत्ता आश्वाशन विभाग को निर्देश | विख्यात परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा सीमेंट का परीक्षण| सीमेंट नमूनों की तैयारी के बारे मे निर्देश | इकाइयों के सीमेंट नमूनों किए परीक्षण परिणाम

2023 सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड