03/12/2024
गुणवत्ता नियंत्रण के लिय उठाए गए कदम

प्रत्येक सीमेंट विनिर्माण संयंत्र के प्रतिनिधियों समेत मुख्यालय में गुणवत्ता आश्वाशन विभाग सीसीआई द्वारा विनिर्मित उत्पाद के लिए गुणवत्ता का मुख्य आधार है| यह प्रकोष्ठ सभी प्रकार के गुणवत्ता मामलों के बारें में सीधे तौर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक को रिपोर्ट करता है |

प्रत्येक इकाई में उत्पादन विभाग के एक कार्यपालक को गुणवत्ता आश्वाशन हेतु जिम्मेदार बनाया गया है | इकाई स्तर पर ये सभी कार्यपालक निम्न कार्यो हेतु जिम्मेदार होंगे :-

यह सुनिश्चित करना कि सीमेंट की गुणवत्ता महीनता, मजबूती, फैलाव, अवयवों आदि से सम्बंधित निर्धारित मानक के अनुरूप है तथा केवल गुणवत्ता उत्पाद ही फैक्ट्री से बहार भेजा जाता है | प्रत्येक लाट के आवश्यक संख्या के नमूने लेकर उत्पाद के प्रयोजनार्थ अपेक्षित सामान्य परीक्षणों से कही बढकर भौतिकीय तथा रासायनिक परीक्षण करना|

पैकिंग करते समय बोरो का निरिक्षण करना तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आकस्मिक नमूना परीक्षण करना कि बोरे अच्छी गुणवत्ता वाले है तथा भरे गए बोरो का वजन ठीक है | कम वजन वाले बोरो को फैक्टरी से बाहर जाने कि अनुमति नहीं दी जाती |
कार्यपालक (गु.आ.) सीमेंट पैकिंग के पूर्व 
बोरो मे लिखे ब्राण्ड के ब्यौरे की जाँच करेगा |

कार्यपालक (गु.आ.) विभिन्न परीक्षणों हेतु भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित सभी शर्तों के अनुवर्तन की निगरानी के लिये जिम्मेदार है | वह विभिन्न उपकरणों की दशाओं एवं अन्य शर्तो पर भी निगरानी रखता है | कार्यपालक (गु.आ.) विभिन्न चरणों में अनेक निवेश सामग्री के परीक्षण हेतु उत्पादन विभाग द्वारा नामुनाकरण के तरीके पर भी निगरानी रखता है तथा महाप्रबंधक को विस्तृत रिपोर्ट देता है, जिसके प्रति प्रबंधक उत्पादन, मुख्यालय को भी भेजता है |

आकस्मिक तौर पर परीक्षण मशीनों के अंशांकन की जाँच करना | गुण
वत्ता नियंत्रण की मूल विधि में परिवर्तन करना, समग्र गुणवत्ता प्रबंधन से सम्बन्ध नई अवधारणा को लागु करना, उत्पादन विभाग के माध्यम से इसका कार्यान्वयन तथा उत्पादन विभाग के माध्यम से स्तर से नीचे समग्र गुणवत्ता प्रबंधन तथा गुणवत्ता जागरूकता का प्रसार करना|यह सुनिश्चित करना कि साप्ताहिक गुणवत्ता आश्वाशन रिपोर्ट विहित प्रारूप में तथा गुणवत्ता संदेश रोज मुख्यालय को भेजे जाते है |

नमूनों को एकत्र करने के प्रयोजनार्थ तथा आवश्यक रासायनिक एवं भौतिक परीक्षण करने हेतु, उत्पादन विभाग के तहत प्रयोगशाला से सम्बंधित विषय समेत अनेक मुददों पर कर्मचारियों द्वारा दिया गया ब्यौरा कार्यपालक (गु. आ.) को आवश्यक सेवाएँ प्रदान करता है | इकाई में कार्यपालक (गु.आ.) के  कर्त्तव्य एवं उत्तरदायित्वों में उत्पादन विभाग के दिन प्रतिदिन के कार्य शामिल नहीं है | आवक सामग्री के उत्पादन एवं निरीक्षण हेतु अपेक्षित सभी प्रकार के परीक्षण उत्पाद विभाग के कार्यपालक द्वारा किये जाते रहेंगे |

सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के उत्पादों की जानकारी | गुणवत्ता नियंत्रण के लिये उठाए गए कदम | संयंत्र स्तर पर गुणवत्ता आश्वाशन विभाग को निर्देश | विख्यात परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा सीमेंट का परीक्षण | सीमेंट नमूनों की तैयारी के बारें में निर्देश | इकाईयों के सीमेंट परीक्षण परिणाम .

 

 

2023 सीमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड